अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर 22 अगस्त सोमवार को पहुंचेंगे। वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बड़ी बैठक लेंगे। बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम इस प्रकार है। वे रात रात 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। निजी होटल में विश्राम के बाद सोमवार की सुबह 11-1 बजे तक परिषद की बैठक में शामिल रहेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित बैठक में राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
दो बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलिकॉप्टर से बरखेड़ा के लिए रवाना होंगे।
बरखेड़ा स्थित लाइफ फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमि पूजन करेंगे।
दोपहर 3. 30 बजे रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश पुलिस की आवास और प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
शाम 5. 15 बजे नई शिक्षा नीति पर विधानसभा के सभागार में होने वाले सेमिनार में शामिल होंगे।
शाम 6. 45 बजे मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज के लिए जाएंगे।
शाम 7:45 बजे होटल ताज में कृषि आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रात 9. 10 बजे पर अमित शाह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर शनिवार को सीएम हाउस में बैठक हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक ली। बैठक में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस समेत आला अधिकारी बैठक में मौजूद थे। सीएम शिवराज ने गृह मंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी पर केस दर्ज: ब्राह्मणों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान, सर्व ब्राम्हण महासभा की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus