कुंदन कुमार/पटना: सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में बापू सभागार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे, जहां उन्होंने सभी को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सहकारिता और अन्य विभागों के 825 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने लोगों को कुछ देने का काम नहीं किया. नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों के लिए सोचा, देश के गरीबों के लिए कई चीज देने का काम किया. उन्होंने राशन, गैस और मुफ्त इलाज देने का काम किया है. 

‘यहां सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार चला’

वहीं, लालू परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लालू का शासन काल बिहार के सहकारिता को चौपट कर रख दिया. बिहार के चीनी मिल को खत्म कर दिया. हमारी सरकार के द्वारा चीनी मिलों को फिर से जीवित करने का काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 90 से 2005 तक लालू यादव की सरकार ने हत्या, लूट, अपहरण का इंडस्ट्री बिहार में चलाने का काम किया. यहां सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार चला. चारा घोटाला कर बिहार का नाम देश और दुनिया में खराब करने का काम किया.

‘मोदी और नीतीश की नेतृत्व में सरकार बनेगी’

वहीं, नीतीश कुमार की सरकार ने रोड, बिजली और गरीबों को पक्का मकान देकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया. लालू यादव जब केंद्र में मंत्री थे, तो उन्होंने बिहार को कितना देने का काम किया? वहीं उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने 2 लाख 80000 करोड़ बिहार को देने का काम किया, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने 9 लाख 23 हजार करोड़ बिहार को देने का काम किया. बिहार में एक बार फिर मोदी और नीतीश की नेतृत्व में सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन अपनी जान गवाने वाले रामेश्वर चौबे के परिवार को मुआवजे का इंतजार, सरकार और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार