नेहा केसरवानी, रायपुर। पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बेहाल कर दिया. शराबबंदी बोलकर घर-घर शराब बांट रहे हैं. गंगा जल की कसम खाकर भूपेश बघेल शराब घोटाले करते हैं. यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भू-पे एप के लॉचिंग समारोह में कही.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ को राज्य का रूप देने का काम अटल बिहारी बाजपेयी ने किया था. मध्यप्रदेश भाजपा की सरकार बनने के पहले बीमारू राज्य था. उस वक़्त छतीसगढ़ में कितनी चुनौतियां थीं. छत्तीसगढ़ में जब बीजेपी की सरकार बनी तो नए आयाम बने. लेकिन पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को बेहाल कर दिया. छत्तीसगढ़ में 40 हजार बच्चों की मौत हो गई, हज़ारों कर्मियों को सड़कों पर आना पड़ा. मंडी टैक्स दुगुना किया, जो वादे किए, पूरा नहीं किया.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि माफियाओं के राज में छत्तीसगढ़ अब माफी चाहता है. चुनाव के समय प्रदेश के युवा व महिलाएं ब्याज समेत वसूली करेंगे. उन्होंने भाजपा के एप को सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात कहते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुखिया हैं भू-पे. उस समय दिल्ली में मैंने मनीष को कहा था, अब कह रहा हूं भूपेश. दिल्ली में मनीष, छत्तीसगढ़ में भूपेश.
18 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला
मल्लिकार्जुन खरगे के केंद्र सरकार सहयोग नहीं करने के आरोप को अनुराग सिंह ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने ग़रीबों का हक खाया है. खरगे को खुली चुनौती देता हूँ, अगर दम है तो किसी मंच पर सामने आ जाएं. 18 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला तो वो है मोदी की सरकार ने, 13 करोड़ घरों को नल देने का काम किया.
पीएम आवास के लिए जारी हुआ केंद्रांश
प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्रांश नहीं मिलने के राज्य सरकार के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब का आवास छीनने का काम भू पे ने किया है. केंद्र सरकार हर चीज का पैसा देता. 16 लाख आवास स्वीकृत किया. 4 रिमाइंडर किया, केंद्रांश जारी हो गया है. आज तक 1 भी स्वीकृति नहीं किया. प्रधानमंत्री आवास के मामले में कांग्रेस सरकार दोषी है.