प्रदीप मालवीय,उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए खेल, युवा मामले और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार देर रात उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और विश्व मंगल की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने श्री महाकाल महालोक का भ्रमण किया और भारत के गौरवशाली इतिहास पर गर्व करते हुए दिव्य धार्मिक स्थानों की प्रशंसा की.

Pravasi Bhartiya Sammelan: PM मोदी ने की इंदौर की तारीफ, बोले- Indore पूरी दुनिया में लाजवाब, यह एक शहर नहीं, एक दौर है, जो समय से आगे चलता है

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीती रात उज्जैन आए. वे सड़क मार्ग से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने धोती, सोला पहनकर गर्भग्रह में पहुंचकर विधि-विधान से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया. तकरीबन 10 मिनट तक पूजन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ठाकुर महाकाल लोक का भ्रमण करते हुए वापस इंदौर चले गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भगवान महाकाल के अनन्य भक्त है और वे बाबा महाकाल के दर्शन के लिए कई बार उज्जैन आ चुके है.

Pravasi Bhartiya Sammelan: CM शिवराज ने स्वागत के साथ मांगी माफी, बोले- हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में प्रेम की कमी नहीं, पीएम मोदी की तारीफ की

महाकाल लोक भ्रमण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास पर उन्हें गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश के धार्मिक स्थानों जिनमें सोमनाथ धाम, केदारनाथ धाम, विश्वनाथ धाम के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर महालोक को दिव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है. जिससे धार्मिक स्थान के साथ-साथ उन्हें अर्थव्यवस्था का केंद्र बनाया जा सके और आमजन को रोजगार स्वरोजगार के अवसर मिल सके.

Pravasi Bhartiya Sammelan: PM मोदी ने प्रवासियों को बताया ‘राष्ट्रदूत’, कहा- हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया, भारतीयों ने जो ठाना वो किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus