अमृतांशी जोशी,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी भी पहुंच चुके हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया. सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसा लग रहा है एमपी में अमृत वर्षा हो रही है. एमपी और इंदौर के लोग स्वागत के लिए दिल खोलकर तैयार थे. पीएम के नेतृत्व में नये भारत का उदय हो रहा है.

(Pravasi Bhartiya Sammelan in Indore) ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) ने संबोधित करते हुए कहा कि मप्र की धरती पर सभी का स्वागत करता हूं. इंदौर को सजाया गया है. इंदौरवासी ने गोल्डन गार्डन बनाया है. शहर ने स्वच्छता में छक्का लगाया. पीएम मोदी की एक एक मंत्र को एमपी ने पूरा करने की कोशिश की है. आर्थिक शक्ति ज्ञान की शक्ति हमारा भारत बनेगा. आत्मनिर्भर मप्र बनाया गया. 550 मिलियन डालर इकॉनामी बनाने का काम किया जा रहा है. ज्ञान की धरती, आत्मनिर्भर की धरती भारत बने.

पीएम मोदी इंदौर पहुंचेः प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित, स्वतंत्रता संग्राम में NRI के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ भी करेंगे

सीएम ने कहा कि एक सौ साल पहले नरेंद्र हुए थे. स्वामी विवेकानंद जी. भारत माता विश्व गुरु के पथ पर. दूसरा नरेंद्र के रूप में मोदी जी के रूप में ये हो रहा है. विश्व गुरु की ओर बढ़ रहे हैं. सीएम मोदी के नेतृत्व में कार्य हो रहा है. सिर्फ़ मोदी जी ने कहा कि युद्ध नहीं शांति चाहिए. यूक्रेन और रूस में युद्ध हुआ, तो हमारे बच्चे भारत का तिरंगा हाथ में लेकर आगे बढ़े, तो सुरक्षित निकल आए. उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. इसके साथ ही माफ़ी मांगते हुए कहा कि हॉल छोटा पड़ गया पर दिल में प्रेम की कमी नहीं है.

मुख्यमंत्री के उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

  • भारत की आजादी के अमृतकाल में मध्यप्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है.
  • इंदौरवासियों ने आपके लिए अपने घर के द्वार भी खोले हैं और दिल के द्वार भी खोले हैं. एक अद्भुत उत्साह और उमंग का वातावरण है.
  • कल 66 देशों के प्रवासी भारतीयों ने ग्लोबल गार्डन में पौधे लगाए हैं.
  • आज सारा देश प्रधानमंत्री जी के पीछे खड़ा है। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत का मंत्र दिया, तो इंदौर ने स्वच्छता का छक्का लगा दिया.
  • प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया तो मध्यप्रदेश ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बना लिया.
  • प्रधानमंत्री जी ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की ईकोनोमी बनाने का मंत्र दिया तो हमने भी इसके लिये मध्यप्रदेश को 550 बिलियन डॉलर की ईकोनोमी बनाने का रोडमैप बना लिया.
  • 100 साल पहले एक नरेंद्र ने कहा था कि महानिशा का अंत निकट है, अंधे देख नहीं सकते, बहरे सुन नहीं सकते लेकिन मैं देख सकता हूँ कि भारत माता विश्वगुरु के पद पर आसीन हो रही है। एक नरेंद्र ने कहा था, और आज दूसरे नरेंद्र के नेतृत्व में यह साकार हो रहा है.
  • पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम के सूत्र में नरेंद्र मोदी जी बांध रहे हैं. उनके नेतृत्व में भारत कई मामलों में विश्व का नेतृत्व करे, मेरी यही कामना है.

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के विजन और मार्गदर्शन से हमें अपने लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिलेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus