जयपुर। राजस्थाना के बीकानेर सांसद और संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पिछले दिनों ‘भाभी जी पापड़’ से कोरोना भगाने का दावा किया था. उन्होंने इस नायब पापड़ की लॉन्चिंग की थी. मेघवाल ने कहा था कि ये पापड़ कोरोना से लड़ने में असरदार है. और पापड़ में वो सभी गुण मौजूद हैं, जो कोरोना को हराने में सहायक है.

मंत्री जी का दावा करते हुए एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो कह रहे थे कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस की इस लड़ाई में इम्युनिटी को विकसित करने में यह पापड़ मदद पहुंचाएगा. सोशल मीडिया में वीडियो वायरस होने के बाद लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी.

अब केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल खुद कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिये कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी.

मेघवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.’