कुंदन कुमार/पटना: बिहार में लगातार बढ़ते हुए क्राइम ग्राफ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह बिहार के लिए जरूर चिंता की बात है. बिहार में अगर कहीं भी घटना घटती है, तो यह सरकार को घेरे में खड़ा करती है. वहीं, उन्होंने कहा है कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि जिस तरह से अनुसूचित जाति के लोगों खास कर पासवान समाज एवं शहरी क्षेत्र में अपराध बढ़ा है. वह सरकार के लिए चिंता का विषय है. 

‘कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए’

कोमल पासवान के हत्या मामले में राजद द्वारा लोजपा रामविलास के नेता का नाम आने पर चिराग पासवान ने कहा कि जिसका भी नाम सामने आ रहा है. भले ही वह हमारी पार्टी का क्यों नहीं हो, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं चिराग पासवान के दावते इफ्तार का बहिष्कार करने पर उन्होंने कहा कि मैं मदनी साहब का सम्मान करता हूं. उनसे हमारे पुराने संबंध रहे हैं, लेकिन मैं उनसे जानना चाहूंगा कि दिल को उन्होंने मुसलमान समाज का ठेकेदार बनाना चाह रहे हैं, क्या वह लोग मुसलमान समाज का संरक्षण कर रहे हैं.

‘तथ्यों के साथ छेड़खानी की जाती है’

साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग राजद के इफ्तार में जा रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए की लंबे समय से वह सत्ता में रहे हैं. क्या वह लोग असल में मुसलमान के रहनुमा है? वही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह के मौत मामले में सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट सबमिट करने पर उन्होंने कहा कि यह जांच प्रक्रिया का हिस्सा रहा है. तथ्यों के आधार पर सीबीआई के द्वारा संभवत यह क्लोजर रिपोर्ट सबमिट की गई है. जिस वक्त यह घटना घटी थी. उस वक्त भी मैंने कहा था. अगर समय बितता है और जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो तथ्यों के साथ छेड़खानी की जाती है. उनको मिटाने का प्रयास किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बगहा के खोड़ा परसा गांव में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी