डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के भारत को बदनाम करने एवं हनीट्रैप के बयान पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट में राजनीति करने का सवाल नहीं है. इस तरह के जो लोग भारत को अपमान करने की बात करते हैं, वह स्वयं अपने आप इस बात की चिंता करें.
इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में उतरे सीनियर डॉक्टर्स, कल से करेंगे हड़ताल, चरमरा सकती हैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो इस समय ऐसी बात कर रहे हैं, उस समय जो मुख्यमंत्री थे उस समय भी कोरोना प्रभावी था. लेकिन कभी कमलनाथ ने इस प्रकार का प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर शिवराज सिंह ने लगातार इस लड़ाई से लड़ रहे हैं और आज दूसरी लहर में बहुत अच्छी स्थिति में आ गए हैं. कमलनाथ के पेन ड्राइव मामले में पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब देखते हैं कि कमलनाथ कब पेन ड्राइव जमा करते हैं, इसके बाद देखा जाएगा.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी जिला के करंजिया जनपद की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : जूडा हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, काम पर लौटने का दिया आदेश, कहा- 24 घंटे के भीतर नहीं लौटे तो सख्त कार्यवाही करे सरकार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक