कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों को फिर से हवा मिल गई है. पीएम मोदी से सीएम शिवराज सिंह की आज की मुलाकात के बारे में फग्गन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात औपचारिक मुलाकात है. इसको सत्ता परिवर्तन से जोड़कर देखना गलत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलना प्रधानमंत्री का विषय है, यदि समय आएगा और जरूरत पड़ेगी तो प्रधानमंत्री परिवर्तन भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः PM मोदी से CM शिवराज ने की मुलाकात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सत्ता परिवर्तन पर विराम भी लगाया है. जबलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है. यह सब विपक्ष की मनगढ़ंत कहानी है.
इसे भी पढ़ें ः BJP के इस मंत्री ने कांग्रेस के लिए कह दी इतनी बड़ी बात, बोले – “युवा नहीं कांग्रेस के दलाल बेरोजगार हुए”
कुलस्ते ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह अब गुजरे जमाने की चीज हो गए हैं. वे सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह का उलूल- जुलूल बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है, उसमें अब वो दम नहीं रहा.
इसे भी पढ़ें ः 215 किलोग्राम अवैध चांदी के साथ दो सराफा व्यापारी गिरफ्तार, आगरा से सागर ला रहे थे आरोपी जेवरात
दरअसल सिंधिया-शिवराज के संतोष असंतोष के घटनाक्रम के बीच मंगलवार शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक दिल्ली पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान की दिल्ली यात्रा के साथ ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों को फिर से हवा मिल गई. हालांकि बीजेपी के कई नेता और मंत्रियों ने इन अटकलों को निराधार बता चुके हैं.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक