कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सदन में जब वक्फ संशोधन बिल पेश हो जाएगा, तो कई दलों के सपने चकनाचूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर लिखते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जो दल अब तक वक्फ बिल को लेकर मुसलमान को भड़का रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है.
‘मुसलमान के हित में है’
वक्फ संशोधन बिल जिस दिन पास हो जाएगा, उस दिन देश का हर मुसलमान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमान के हित में है और विपक्षी पार्टियां मुसलमान को इस मामले में भड़काने का काम कर रही है, जब मुसलमान को इस वक्फ बिल संशोधन की सच्चाई के बारे में पता चलेगा. निश्चित तौर पर उस दिन देश का हर मुसलमान पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देने का काम करेगा.
‘कई दलों के सपने चकनाचूर होंगे’
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल का शुरू से ही जीतन मांझी समर्थन करते रहे हैं और अब वक्फ संशोधन बिल जब सदन में आने वाला है, उससे पहले जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके साफ-साफ लिख दिया है कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद कई दलों के सपने चकनाचूर होंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार ने वाणिज्य कर संग्रह में पिछले साल की तुलना में 8.84 फ़ीसदी की लगाई छलांग
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें