रायपुर. राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को रायपुर भेजा है. रायपुर पहुंचने के बाद नड्डा सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राज्यसभा की बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय से मुलाकात कर चुनावी पूर्व तैयारियों पर चर्चा की. जे पी नड्डा कल सुबह सीएम हाउस में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
इससे पहले रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि- मैं बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होऊंगा. हमारे यहां राज्यसभा के चुनाव के पूर्व विधायक दल की बैठक बुलाई जाती है. पार्टी ने मुझे बैठक में शामिल होने को कहा है. बैठक के पश्चात वोटिंग होगी.
जे पी नड्डा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में तेजी से तरक्की कर रहा है. यह सराहनीय है. छत्तीसगढ़ इसी तेजी से आगे बढ़े इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं.
आयुष्मान योजना को कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसे लेकर जे पी नड्डा ने कहा कि देश के दस करोड़ परिवार यानी करीब 50 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया जाएगा. नेशनल हेल्थ सेंटर अब वेलनेस केयर में बदल जायेगा.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना पर वर्कआउट कर रहे हैं. जुलाई महीने तक आईटी सिस्टम तैयार कर लेंगे. कैशलेस और पेपरलेस होगा. यह बहुत बड़ी योजना है. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलंद सोच का परिणाम है. यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता छत्तीसगढ़ में कोई चुनौती है. छत्तीसगढ़ एक पिछड़े राज्य से विकसित राज्य के रूप में खड़ा हुआ है. प्रदेश की जनता ने पार्टी के लिए पहले भी हामी भरी है और आगे भी हामी भरेंगे.