कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। धमाके की आवाज से शहर की जमीन थर्रा गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 8 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस पूरे मामले पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर लिखा- हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और घायलों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
आपको बता दें कि मंगलवार हरदा के बैरागढ़ के मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक कई धमाके हुए। एक के बाद एक हुए ब्लास्ट से पूरा शहर हिल गया। माना जा रहा है आग पटाखों के लिए रखे बारूद में लगी, जिससे ये धमाके हुए हैं। भीषण विस्फोट से इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 70 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक