मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में पहुंचकर खराब फसलों को देखा और किसानों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के नुकसान का पूरा सर्वे कराकर राहत दिलाने की बात कही है।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले पहुंचे। जहां उन्होंने खेतों में पहुंचकर बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को देखा। सिंधिया ने जिले के पहाड़ा, सेजी, फुटेरा सहित जनोदा में पहुंचकर किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों से कहा कि मैं आपका हूं, चिंता मत करो, आपकी चिंता मेरी चिंता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों के नुकसान का सर्वे कराने की बात कही है। साथ ही सर्वे कराकर किसानों को राहत दिलाने का आश्वासन भी दिया है। वहीं गुना के इमझरा, चिरोल और गोरा गांवों के किसानों से भी मुलाकात की। उन्होंने किसानों का दुख दर्द साझा कर हाथों हाथ मुआवजा राशि भी वितरित की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक