Belaganj By-Election: गया के दो विधानसभा इमामगंज और बेलागंज में 13 नवंबर को उप चुनाव होना है, जिसे लेकर दोनों दलों द्वारा चुनाव प्रचार और जनसभाएं की जा रही हैं. इस बीच सोमवार को बेलागंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने बिना नाम लिए जहानाबाद से सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव को दानव बताया. ललन सिंह ने कहा कि, बहुत दिनों तक आप लोगों ने बेलागंज में गुलामी सही है. इसलिए अब दानव से बेलागंज को मुक्त कराना है.

हमने बहुत काम करवाया- ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि, ‘हमलोग चुनाव प्रचार करने आए हैं. बेलागंज के बाबा कोटेश्वर स्थान में माथा टेककर इस दानव से मुक्ति दिलाएंगे. बेलागंज को दानव से मुक्त कराने की जरूरत है. 20 साल पहले बिहार में क्या था? न सड़क थी, न बिजली थी और न कानून व्यवस्था थी. नीतीश कुमार ने हमें विभाग दिया और उस दौरान नहर, सड़क बनवाया. नीतीश कुमार ने हमें काम दिया था और जिसे हमने करवाया.’

उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार बिहार में 20 साल से मुख्यमंत्री हैं. 19 साल हुआ है, जिसमें एक साल जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. उस हिसाब से 18 साल और 2025 में 20 साल पूरा हो जाएगा. जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को दानव बताते हुए ललन सिंह ने कहा कि, ‘उनके गुरु पति और पत्नी (पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी) हैं, जो बिहार में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला सहित कई घोटालों में रहे हैं. राजा ही चोरी करने लगा था.’

लालू यादव पर बोला हमला

लालू यादव पर तंज कसते हुए ललन सिंह ने कहा कि, ‘चारा घोटाला में सजा मिली है, अब आराम से घर में बैठकर प्रवचन दे रहे हैं. पति पत्नी के राज में बिहार का बजट 25 हजार करोड़ रुपया हुआ करता था, जो मार्च आते–आते 17 हजार करोड़ पर सिमट जाता था. नीतीश कुमार के राज में 2 लाख 72 हजार करोड़ रुपये का बजट है. जिसको जनता ने भरोसा दिया कि आप बिहार का खजाना की रक्षा कीजिए. हमारे लिए विकास कीजिए. उसी खजाना को राजा ने लूट लिया.’

ये भी पढ़ें- ‘TRP के लिए ऐसा करना गलत’, शारदा सिन्हा के मौत की झूठी खबर चलाने पर भड़के अंशुमान सिंह, FB पर लाइव आकर कही ये बात

बेलागंज में जेडीयू-आरजेडी की सीधी टक्कर

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, ‘बेलागंज की जनता पहले बाप का झोला ढोया है. अब बेटा का भी झोला ढोएगा क्या? इस बार ऐसा तीर चलाइए कि लालटेन चकनाचूर हो जाए. तभी लंपट राजनीत खत्म होगी.’

बता दें कि बेलागंज से जेडीयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आरजेडी से सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- Ruckus in Gaya: गया में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, दो गुटों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H