प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले के भभुआ लिच्छवी भवन पहुंचे केंद्र सरकार के पंचायती राज्य मंत्री ललन सिंह ने प्रधानमंत्री की होने वाली सभा में बिक्रमगंज पहुंचने का कैमूर के लोगों और अपनी एनडीए के कार्यकर्ताओं से अपील किया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बोले महादलित बस्ती में बैठकर फोटो खिंचाने से कोई जनता का जननायक नहीं बनता.
पार्टी कार्यकर्ता रहे मौजूद
दरअसल, 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा होने वाला है, जिसको लेकर बिहार के हर कोने में एनडीए के मंत्री नेता सभी जनसभा में पहुंचने के लिए लोगों को उत्साहित कर रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाते सुने. इसी दौरान आज कैमूर पहुंचे केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री सह पशुपालन विभाग एवं मत्स्य मंत्री ललन सिंह जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
‘ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे’
इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज आ रहे हैं, जहां वह जनसभा करेंगे, क्योंकि बिहार की ही धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारा भारत देश और यहां की जनता आतंकियों को कभी स्वीकार नहीं करेंगी और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को बता दिए की आतंकियों को कभी भारत देश बर्दाश्त नहीं करेगा. इसलिए हम आज कैमूर आएं हैं और लोगों का उत्साह बढ़ाने आए हैं, ताकि प्रधानमंत्री की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे.
‘राहुल गांधी जन नेता बन जाए’
इसके साथ ही कांग्रेस के लोगों के द्वारा कहा गया था कि राहुल गांधी जन नेता है और नरेंद्र मोदी अभिनेता हैं, जिसपर कांग्रेस को पलटवार करते हुए मंत्री ललन सिंह ने कहा कि कभी देखे हैं, जो काम करने वाला है, वह अपना बड़ाई खुद करे, लेकिन जो काम नहीं करता वही अपनी बड़ाई करता है और झूठ का पीठ थपथपाता है. वहीं, काम राहुल गांधी का है. अगर राहुल गांधी सोच रहे हैं कि महादलित बस्ती में बैठकर फोटो खिंचाने से और सोशल मीडिया पर डालने से वह जन नेता बन जाएंगे, तो यह कभी संभव नहीं है कि राहुल गांधी जन नेता बन जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें