भाजपा के सांसद और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में वह भगवान पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘जब भगवान सबकी इच्छाएं पूरी नहीं कर सकते तो एक सांसद कैसे कर सकता है’ बता दें कि यह वीडियो सिकंद्रबाद के भजनलाल मंदिर में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का है.
बुलंदशहर. वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की सफाई है. उनका कहना है कि ‘मेरे कहने का मतलब गलत निकाला जा रहा है. मेरा कहना था कि भगवान भी इंसान को सौ प्रतिशत संतुष्ट नहीं कर सकता और हम तो इंसान हैं.’
-
क्षेत्रों में सक्रिय हुए नेता
लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियों के नेता अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है. इसी के साथ ही केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा गुरुवार को सिकंद्रबाद क्षेत्र के भजनलाल मंदिर में कार्यकर्ताओं, समर्थकों और व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे.
-
क्या कहा वीडियो में
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने वीडियो में कहा कि, ‘सांसद कभी गांव तक पहुंच नहीं सकता है. रोजाना मिलता हूं. किसी का फोन गया हो तो वापस फोन भी करता हूं. काम किसी के करना भगवान के लिए भी संभव नहीं. सबसे बड़ा बेवकूफ इस मामले में कोई आगर है तो हम और आप नहीं, वो ऊपर वाला भगवान ही है. हम सब उसी के तो बनाए हुए हैं. भगवान के बच्चे है. उसी की जिम्मेदारी थी कि जब हमें धरती पर भेजा है तो हमारे लिए घर देता. बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे देता.
-
वीडियो वायरल होने के बाद आई सफाई
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी सफाई है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे कहने का मतलब गलत निकाला जा रहा है. मेरा कहना था कि भगवान भी इंसान को सौ प्रतिशत संतुष्ट नहीं कर सकता और हम तो इंसान हैं.’