रायपुर। भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है. यह शिकायत केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले से मुलाकात के दौरान की.

भाजपा चुनाव सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया, सांसद सुनीव सोनी, चंद्रशेखर साहू और अन्य भाजपा नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कई क्षेत्र से हमें शिकायत मिली हैं. कई जगह पर सरकारी ऑफिसर बीजेपी के झंडा लेकर जाने वाले गाड़ी को रोक रहे हैं.

उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में हर व्यक्ति किसी को वोट दे सकता हैं, ये हर नागरिक का अधिकार है कि वो किसी भी पोलिटिकल पार्टी का प्रचार कर सकता है, अपने घर पर झंडा लगा सकता है. बीजेपी के कार्यकर्ता भी अपने घर में झण्डा लगाते हैं, तो उनको प्रताड़ित किया जा रहा है. बीजेपी के नेता को डराने हत्याएं हो रही हैं. हत्यारे सार्वजानिक तौर पर चैलेंज कर रहे हैं, फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर जैसे क्षेत्र में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. ऐसी स्थिति में चुनाव निष्पक्ष हो ये बेहद आवश्यक है. हमने चुनाव आयोग में हमारी बात रखी है. 58 ऐप्लिकेशन हमने फाइल की है. हमने तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा रखी है. समाधान ना होने पर राष्ट्रीय आयोग के पास जाएंगे,

बीजेपी के घोषणा पत्र पर कहा मंडाविया ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जल्दी ही आएगा, और अच्छा आएगा. छत्तीसगढ़ की जनता को अच्छा लगे उनकी भावनाओं को पूर्ण करे वैसा बीजेपी का घोषणा पत्र आएगा. वहीं भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू ने रेणुका सिंह पर एफआईआर को लेकर कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई हो रही है.