कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भाजपा ने मेयर पद के 16 में से 13 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इंदौर, ग्वालियर और रतलाम में अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। ग्वालियर में अधिक माथापच्ची हो रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट से एक ही गाड़ी में बैठकर सिंधिया और तोमर संभागीय चयन समिति की बैठक में शामिल हुए। मीटिंग के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा सकती है।

बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम के मेयर टिकट को लेकर कोई पेंच नहीं है, पार्टी ने नाम तय कर लिया है। संभवत आज रात तक पार्टी नाम घोषित कर देगी। पार्षद के टिकट को लेकर भी पूरे प्रदेश भर में एक्सरसाइज चल रही है।

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेयर टिकट को लेकर कोई को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है। नरेंद्र सिंह तोमर से मतभेद पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कोई रस्साकशी नहीं है, हम दोनों साथ में आए हैं। हमारी बीडी शर्मा से बात हुई है। सीएम से बात हुई है। सब एक हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी से चर्चा करती है। सभी से विचार-विमर्श करती है और उसी मंथन के आधार पर अच्छा निर्णय निकलता है। आज जो सूची जारी हुई है उसमें भारतीय जनता पार्टी के परंपरागत कार्यकर्ताओं को मौका मिला है। सबसे महत्वपूर्ण फैसला 6 तारीख और 9 तारीख को जनता देगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम साथ में बैठकर सामूहिक रूप से प्रदेश भर में जो भी प्रत्याशी होंगे उनके लिए मेहनत, मशक्कत करेंगे। जनता के आशीर्वाद से कमल के फूल का परचम इस नगरीय निकाय चुनाव में फहराएंगे। प्रधानमंत्री पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के नेतृत्व में हम सब का यही लक्ष्य है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus