केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) शनिवार को गुजरात (Gujrat) दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, बिहार (Bihar) में RJD की 15 वर्षों की सरकार में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था. बिहार में बाढ़ के दौरान भी जो सहयोग भेजा गया उसमें भी लालू और राबड़ी देवी ने घोटाला किया. गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा,, आज बिहार बदल चुका है, उन्नत बिहार बन गया है, तो हम अपने बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं कि इस बार का छठ पर्व बिहार में मनाइए.

दिल्ली में मुस्लिम संगठनों की बड़ी बैठक, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अगुवाई में वक्फ संशोधन कानून पर करेंगे चर्चा

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने भारत को एक बनाया. लेकिन कांग्रेस की नीतियों, जैसे तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण देश कमजोर हुआ.

वक्फ कानून पर जल रहा बंगालः मुर्शिदाबाद में फिर गोलीबारी, 2 बच्चे घायल, हिंदू पिता-पुत्र समेत अबतक तीन की मौत, 150 उपद्रवी गिरफ्तार

गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद सरदार पटेल के एक भारत के सपने को मजबूत करते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने का संकल्प लिया है. इस दौरान उन्होंने बिहार में हुए घोटालों का भी जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा आरजेडी की 15 वर्षों की सरकार में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था. बिहार में जिस समय लालू-राबड़ी की सरकार थी, उस समय बाढ़ की स्थिति बनी थी.

जूतों से निकला 6.3 करोड़ का सोनाः बैंकॉक से लेकर मुंबई पहुंचा शख्स, लेकिन एक गलती और सब हो गया ‘गुड़ गोबर’, पहुंचा हवालात

बाढ़ से उत्तर बिहार में बुरा हाल था. इस दौरान गुजरात ने निजी रूप से सहायता करते हुए दूध, घी के अलावा अन्य सामग्री भेजी थी. सरकारी दूध का घोटाला तो हुआ ही, लोगों ने सहयोग के लिए बिहार की बाढ़ के लिए भेजा था, उसमें लालू-राबड़ी की सरकार ने घोटाला किया था.

‘ट्रंप के सामने सरेंडर कर दो, वरना जलजला आ जाएगा…’, ईरानी अधिकारियों ने अपने ही सर्वोच्च नेता खामेनेई को क्यों दी चेतावनी?

केंद्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि दूध के अभाव में कई बिलखते बच्चों की मौत हो गई थी. बच्चों ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया था. आज उस कुशासन से बिहार मुक्त हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं से बिहार के भी कई लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं.

टुकड़े-टुकड़े होगा यूक्रेनः डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दिया ऑफर, रूस-यूरोप में बंटवारे का है प्लान

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने बिहार को अच्छा बनाया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और उनके संकल्प के कारण बिहार से आज नक्सलवाद समाप्त हो चुका है. आज बिहार में शांति का वातावरण है.

Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में हो रही बंपर भर्ती, असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

‘इस बार छठ पर्व बिहार में मनाइए’

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जब आज बिहार बदल चुका है, उन्नत बिहार बन गया है, तो हम अपने बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं कि इस बार का छठ पर्व बिहार में मनाइए. इस बार विशेष छठ बिहार में मनाइए. मंत्री राय ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार कहा था कि बिहारी कितने बहादुर हैं कि लोग उगते सूर्य की पूजा करते हैं, बिहारी उगते और डूबते दोनों सूर्य की पूजा करते हैं. उन्होंने लोगों से बिहार के विकास के साथ जुड़ने के साथ वोट से भी बिहार का कल्याण करने की अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व के आसपास ही बिहार विधानसभा का चुनाव होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m