राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया। साथ ही उज्जैन में शुरू होने वाले आकाशवाणी केंद्र के संबंध में भी चर्चा की।

बुधवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम डॉ मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य सरकार की उपलब्धियों से केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरूगन को अवगत कराया।

ये भी पढ़ें: MP के पूर्व CM अर्जुन सिंह की जयंती: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

डी.डी. कॉन्क्लेव के संबंध में भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में आरंभ होने वाले आकाशवाणी केंद्र के संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री से चर्चा की। भेंट के दौरान दूरदर्शन समाचार की ओर से भोपाल में दिसंबर में आयोजित किए जा रहे डी.डी. कॉन्क्लेव के संबंध में भी चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने गुरु नानक जयंती की दी बधाई: गुरुद्वारे में टेका माथा, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H