दीपक ताम्रकार, डिंडोरी: किसानों के दिल्ली में हो रहे आंदोलन को लेकर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का बयान सामने आया है। उन्होंने डिंडोरी जिले में किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार से बातचीत करें, आंदोलन कोई हल नहीं है। मंत्री कुलस्ते ने कहा है कि ‘किसानों से लगातार बातचीत की जा रही है। हमारा भी लक्ष्य है कि किसान की आय बढ़े। किसानों के लिए जो मदद कर सकते हैं सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं। जहां तक आंदोलन का मसला है हम इस पर बातचीत करेंगे। किसानों के हित में जो बेहतर हो सकता उस बारे में जरूर विचार करेंगे। लेकिन आंदोलन से कुछ हल नहीं होगा। हम बातचीत करके रास्ता निकालेंगे ये जरूर मैं कहूंगा।’

कलेक्टर ने रोते किसान को लगाया गले, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद जायजा लेने पहुंचे थे खेत

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस किसानों कतो भड़का रही है? इसपर मंत्री ने कहा कि वहां किसानों के साथ मे कई लोग जुड़ते हैं। विरोधी पार्टी के लोग इकट्ठा हो जाते हैं। उनको प्रोसाहित करते हैं। परंतु हम अभी भी अपील करते है किसानों से की बातचीत की जाए। बातचीत से किसानों का समाधान हम स्वयं चाहते हैें। किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके वह प्रयास सरकार कर रही है।

आंदोलन के लिए दिल्ली पहुंच रहे किसान

मध्यप्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटी है। पार्टी के नेताओ की बैठकों एवं बूथ इस्तर पर पार्टी को मजबूत करने कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र दिए जा रहे हैं। उधर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के लिए फिर से दिल्ली पहुंच रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H