अमित पवार, बैतूल। विद्यार्थियों को शिक्षित कर देश का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी निर्वहन करने वाला एजुकेशन विभाग का पोर्टल कितनी संजीदगी से कार्य कर रहा है, इसका उदाहरण बैतूल में देखने को मिल रहा है। जिस उच्चश्रेणी शिक्षक दुर्गादास उइके ने सात साल पहले त्यागपत्र देकर एक बार नहीं बल्कि दो बार सांसद का चुनाव जीता और वर्तमान में केंद्रीय राज्यमंत्री हैं। उन्हें एजुकेशन पोर्टल आज भी बघोली हाईस्कूल में पदस्थ वर्किंग शिक्षक बताया रहा है। एजुकेशन सिस्टम की पोल खोलती इस खबर से सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि एजुकेशन सिस्टम और उसका पोर्टल कैसा चल रहा है।
 दरअसल, बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा सीट से सांसद, केंद्रीय मंत्री डीडी उइके आज भी शिक्षक है? जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है दो बार सबसे अधिक बम्फर वोटों से जीतकर सांसद की कुर्सी पर काबिज होने वाले सांसद डीडी उइके सरकारी पोर्टल पर अभी भी शिक्षक के पद पर नियुक्त हैं।
केंद्रीय मंत्री बनने वाले हमारे बैतूल के सांसद बैतूल के ग्राम बघोली स्थित हाई स्कूल में वर्किंग टीचर है। यानी वे नियमित तौर पर उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। यह राज किसी और ने नहीं बल्कि एजुकेशन पोर्टल ने  उनके जन्मदिन पर खोला। 
दरअसल बुधवार 29 अक्टूबर को सांसद का जन्मदिन दिन था वे पूरे 62 साल के हो चुके हैं। उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ था। लोग गुलदस्ता लेकर उन्हें बधाई देने पहुंच रहे थे। कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने, मोबाइल और मैसेज से बधाई दी, तो कुछ ने फेसबुक पर उन्हें बधाई संदेश दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भी उन्हें अपने फेसबुक एकांउट से बधाई संदेश भेजा। जब पोर्टल पर देखा गया तो यहां भी बधाइयों का तांता लगा हुआ था।
यह सन्देश केन्द्रीय मंत्री को नहीं बल्कि उच्च श्रेणी शिक्षक को दिया जा रहा था। त्याग पत्र देने के बाद पूरे सात साल बीत चुके हैं। लेकिन उइके आज भी पोर्टल पर शिक्षक के पद पर पदस्थ नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अफसर इधर उधर भागते नजर आए। वहीं, शाला के वर्तमान प्राचार्य यादों राव पांसे ने इस गलती को सुधारने की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

