कन्नड़ फिल्म कांतारा की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म सुपर डुपर हिट रही है. एक्टर्स के अलावा अब राजनेता भी इसके तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बीते दिन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने इस मूवी की जमकर प्रशंशा की है.

गोयल ने तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स के उद्घाटन समारोह के दौरान फिल्म के बारे में चर्चा की है. फिल्म देखने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी फिल्म के डायरेक्शन की जमकर तारीफ की है. इसके पहले भी फिल्म की तारीफ करने वालों में कई एक्टर्स शामिल रहे है. साउथ के अलावा बॉलवुड में भी इस फिल्म की लोग खुल तारीफ कर रहे हैं. Read More – HBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार बनी अंजलि अरोड़ा, देर रात पार्टी में बर्थडे गर्ल का दिखा बेहद हॉट अंदाज, See Photos …

मंत्री पीयूष गोयल इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से कांतारा की सक्सेस को जरुर ध्यान में रखें. गोयल ने फिल्म का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे सैन फ्रांसिस्को में फॉर्च्यून 500 कंपनियों ने उनके साथ चर्चा की कि वे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर्नाटक और बेंगलुरु को कैसे देखते हैं. उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक कम बजट की फिल्म थी जिसमें बहुत कम इंवेस्ट किया गया था, जिसमें कर्नाटक के आर्ट और कल्चर को दिखाया गया था. ये फिल्म अब जमकर बिजनेस कर रही है.

उन्होंने कहा की सीएम बसवराज बोम्मई ने मुझे बताया कि यह बहुत पहले ही अपनी लागत से 20 गुना ज्यादा कमा चुकी है. गोयल ने बताया कि मेरे गणित के मुताबिक ये मूवी 16 करोड़ के इंवेस्टमेट से बनी थी, जो अब तक 300 करोड़ रुपए कमा चुकी है. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …

निर्मला सीतारमण ने भी देखी फिल्म

निर्मला सीतारमण ने भी बीजेपी और आरएसएसके स्वयंसेवकों के साथ फिल्म कांतारा देखी. बाद में, उन्होंने ट्वीट किया, “स्वयंसेवकों और शुभचिंतकों की एक टीम के साथ बेंगलुरु में #KantaraMovie देखी. इस बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. फिल्म तुलुवनाडु और करावली की ट्रेडीशन और कल्चर को दर्शाती है.” राजेश पद्मर (आरएसएस प्रांत सह प्रचार प्रमुख) जो सिनेमा हॉल में सीतारमण के साथ थे, उन्होंने ऋषभ शेट्टी को कॉल करके कांतार फिल्म के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी थी.