रायपुर। राजनीतिक जगत से देर शाम आज बहुत ही दुखद ख़बर आई है. खबर ये है कि बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रामविलास के निधन की ख़बर उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी है.

बता दें कि रामविलास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था. राम विलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा है- 

पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं। Miss you Papa…

राज्यपाल उइके ने बताया अपूरणीय क्षति

केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. राज्यपाल ने ट्वीट के जरिए अपने संदेश में कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने समाज के निचले तबके के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.

मुख्यमंत्री बघेल ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय राजनीति, खासकर बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के निधन का समाचार दुःखद है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.