शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव बीजेपी की करारी हार और कांग्रेस की जीत कर केंंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि नक्सलवाद जीता जनता हारी, सरकार के दबाव में जनता थी. डर के कारण जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है.

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद 48 घंटे बैठक कर प्रभावित किया. क्या उनके पास कोई काम नहीं है ? दंतेवाड़ा की जनता डर गई थी डर के कारण जानता ने वोट किया. चुनाव प्रचार में हमारे कार्यकर्ता और पूर्व सीएम रमन सिंह को जाने नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नरवा, गरवा, घुरवा, बारी में मनरेगा की राशि खर्च कर रहे है. मैं उनसे 9 महीने का हिसाब मांगूंगी. मुख्यमंत्री प्रदेश में बदलापुर की राजनीति कर रहे हैं. रेणुका सिहं ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों की संख्या ज्यादा है. आदिवासी महिला मुख्यमंत्री की चर्चा को जायज बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए नारी तू नारायणी तू योजना चलाई है. सांसद में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची हैं.