कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला, वहीं मोदी सरकार की सराहना की। बोले कि- पहले बीमारी की वैक्सीन विदेशों से आती थी, अब कोरोना वायरस महामारी की एक नहीं दो वैक्सीन घर में ही बनाई गई है।आने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर फतह करने की अपील की।  

राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आए, जहां कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कहा कि केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकारों के समय में जब कोई बीमारी या महामारी आती थी तो हम लोगों को 10 से 15 वर्ष तक इंतजार करना पड़ता था, जबकि मोदी सरकार में कोरोना जैसी महामारी में भी एक नहीं दो-दो वैक्सीन घर में ही तैयार हो गई।

कांग्रेस पर आपातकाल के दौरान स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति पर कुठाराघात करने का भी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- तब और आज की स्थिति में यह अंतर है कि तब जबरन लोगों को बंद किया जा रहा था। और अब कोरोना महामारी के दौरान मोदी जी की एक आवाज पर 130 करोड़ की जनता स्वयं ही सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से घरों में कैद हो गई। इस दौरान सिंधिया ने आने वाले नगरीय और पंचायत चुनावों के साथ-साथ विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान एकजुट होकर सभी चुनाव जीतने की अपील भी कार्यकर्ताओं से की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus