कमल वर्मा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने दौरे तेज कर दिए हैं। इसी बीच केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) आज ग्वालियर दौरे (Gwalior Tour) पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘जनता की अदालत में जनता के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने आया हूं’।

BIG BREAKING: कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, निज सचिव से कर रही पूछताछ

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया कलेक्ट्रेट पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का नामांकन भरवाएंगे। इसी बीच सिंधिया ने कहा कि भारत सिंह कुशवाहा के नामांकन में हम मौजूद रहेंगे। स्वशासन और गरीब कल्याणकारी नीति के आधार पर भाजपा का परचम ग्वालियर में भी लहराएगा। उन्होंने कहा कि हर सीट पर मेहनत करनी पड़ती है कोई भी सीट आसानी से नहीं जीती जाती है। हर व्यक्ति को जनता का प्रेम और आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

वोटिंग के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्टर की पहल: घर-घर जाकर बांटी मतदाता पर्ची, लोगों से की वोट करने की अपील

कांग्रेस पर साधा निशाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी सिर्फ वादा खिलाफी करती है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार की नीति बनाई, कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म को नष्ट करने का संकल्प लिया है। कांग्रेस पार्टी ने शक्ति को अपना विनाश बनाने का संकल्प लिया है। हमें भरोसा है कि ऐसी पार्टी को जनता ही त्याग देने वाली है।

उन्होंने कहा, जिस तरह कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं इससे लग रहा है पार्टी की समाप्ति हो रही है। महात्मा गांधी ने आजादी के समय ही कहा था कि कांग्रेस को अपना कार्य समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस 65 सालों से ‘गरीबी हटाओ, रोटी कपड़ा और मकान पाओ,’ कर रही है लेकिन पार्टी कुछ नहीं कर पाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H