हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटना में हुई विपक्षी दल की बैठक को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य मूलमंत्र राहुल गांधी की शादी ही था, जहां लालू प्रसाद यादव ने अपने दिल की बात कही थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूरी संगोष्ठी जो पटना में आयोजित हुई थी. इसी उद्देश्य के साथ आयोजित की गई थी.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं मानता हूं 14 पार्टियों के दल का असर जरूर रहेगा. लालू ने राहुल को अपने दिल की बात सुनाई. एकता की बात की जाती है. आम और खास के बीच में जो बड़ी दरार है, उस मीटिंग में उजागर हो गई. एकता के पाठ पढ़ाने के लिए सब लोग पहुंचे थे, लेकिन एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लग गए. यही संदेश देता है.
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने के लिए देश के 140 करोड़ जनता के भविष्य का निर्माण करने के लिए संकल्पित है. दूसरी तरफ यह विपक्ष की टोली स्वयं की भविष्य की चिंता में लगी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नया इतिहास 2023 के चुनाव में रचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का अमेरिका का दौरा ऐतिहासिक दौरा रहा है. कल भोपाल में उनके स्वागत के लिए सब लोग आतुर हैं. देशभर के कार्यकर्ता को भोपाल से संबोधित करेंगे. जब जब प्रधानमंत्री आते हैं, वह कभी भी मध्यप्रदेश में खाली हाथ नहीं आते. कल बंदे भारत की दो ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे. पूरा विश्वास है कि विकास की श्रंखला में केंद्र में प्रधानमंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा. एक एक व्यक्ति के विकास और प्रगति के लक्ष्य की पूर्ति करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक