ग्वालियर. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें क्रिकेट प्रेमी केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने देसी खेल सितोलिया में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया ने लोगों के साथ सितोलिया खेला. इस दौरान उन्होंने सितोलिया में गेंद से सटीक निशाना लगाया.

JOB Alert: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 82 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

देसी खेल सितोलिया में आजमाया हाथ

दरअसल, ग्वालियर के फूलबाग में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने पहुंचे थे. जहां सांसद खेल शुभारंभ में उन्होंने सितोलिया में हाथ आजमाया. सांसद खेल महोत्सव में 8 खेलों में जिले के 4000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

MPBSE MP Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

सिंधिया का ट्वीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सतोलिया खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया X पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, ”अर्जुन की तरह लक्ष्य निर्धारित करने और उसे साधने की सीख भी खेल से ही मिलती है. आज ग्वालियर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दौरान…”

NCC कैडेट्स को CM मोहन यादव ने दिए 6 लाख 25 हजार रुपए के पुरस्कार, कहा- सेना की गौरवशाली परम्परा से जुड़ने का मार्ग है यह

सांसद खेल का किया शुभारंभ

वहीं सांसद खेल शुभारंभ के दौरान सिंधिया ने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग कहते थे भारत एशियन गेम्स में 100 पदकों की संख्या पार नहीं कर पाएगा, लेकिन सरकार की नीतियों और खिलाड़ियों के प्रयासों ने यह भी कर दिखाया. मोदी है तो मुमकिन है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H