हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. इसी कड़ी में सिंधिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज ये मेरा सौभाग्य हैं कि खजराना गणेश के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह बहुत ही प्राचीन मंदिर है. गणेश भगवान और भगवान शिव की समक्ष हमने प्रतिज्ञा ली है कि देश और प्रदेश की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें : फिर लव जिहाद: ‘अकीब’ से ‘अमन’ बन युवती से महीनों तक दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया FIR

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर भी निशाना जमकर निशाना. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को जितना एतराज है, अपने पास रखें. मेरे लिए जितना क्रूर शब्दों का इस्तेमाल करें उसके लिए उन्हें बधाई. मेरी राजनीति का स्तर 20 साल में कभी नीचे नहीं गिरा और ना कभी गिरेगा, मेरी राजनीति का एक स्तर हैं. उन्होंने कहा कि मेरी सोच सकारात्मक रही है. जनता के प्रति निष्ठा प्रगति और देश की विकास के लिए यही मेरी सोच है और यही मेरी कोशिश है.

इसे भी पढ़ें : MP में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में मिले 18 नए संक्रमित मरीज

सिंधिया ने ये भी कहा कि मुझे कांग्रेस से कोई गिला शिकवा नहीं है, उन्हें जितनी गाली मुझे देना है उसका स्वागत है. जितने भी अपशब्द इस्तेमाल करना चाहे उसका भी स्वागत है. मुझे अपना कर्म करना है और कांग्रेस को अपना कर्म करना हैं.

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर की जनता, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जो अभूतपूर्व आपने आशीर्वाद मुझे दिया है मैं अपनी जिंदगी में कुछ भी कर पाऊं, लेकिन इसका ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा. दिल की गहराई से इंदौर की जनता को धन्यवाद देता हूं, नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता प्रदेश की जनता और देश की जनता के लिए संकल्प लेता हूं कि जो भी उनकी ख्वाहिश होगी उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. इंदौर से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, लेकिन आज इंदौर ने मेरा दिल चुरा लिया.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी