कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है. सिंधिया ने पत्र लिखकर रेल मंत्री से ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे लाइन को डबलिंग करने का अनुरोध किया है. पत्र में केंद्रीय मंत्री संधिया ने लिखा की 400 किलोमीटर लंबे ट्रैक की डबलिंग से ग्वालियर-मुम्बई रेलमार्ग को काफी मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी मोखा की जमानत याचिका की खारिज, कहा- महामारी में नकली इंजेक्शन का इस्तेमाल घृणित कार्य
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में कहा कि ग्वालियर-गुना-मक्सी के मध्य सिंगल ट्रैक होने के कारण ट्रेनों का आवागमन अपेक्षाकृत कम हो पा रहा है. ऐसे में डबल ट्रैक डालने के बाद वर्तमान ग्वालियर-मुंबई रेल मार्ग की कुछ रेलगाड़ियों को इस मार्ग पर स्थानांतरित करके इस मार्ग का भार कुछ कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गुना-राजगढ़-शाजापुर क्षेत्र में जब रेलवे का आवागमन बढ़ेगा तो निश्चित ही इस क्षेत्र में व्यवसायिक आर्थिक उन्नति होगी.
इसे भी पढ़ें : यहां आदिवासी महिला के साथ हुआ गैंगरेप, पिता ने लगाया 3 लोगों पर आरोप, पुलिस ने 2 पर दर्ज किया मामला
सिंधिया ने पत्र लिखते हुए कहा कि इस उद्देश्य इस ट्रैक को डबलिंग वर्क इलेक्ट्रिफिकेशन कराने का प्रयास में काफी लंबे समय से कर रहा हूं. इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूर्ण हो चुका है, अब डबलिंग का काम शुरु कराने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि 2012-13 में मेरे प्रयासों से इसका सर्वे कार्य मंजूर हुआ था, जो साल 2017 में पूरा होकर सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड में मंजूरी के लिए लंबित है. इस रिपोर्ट के अनुसार कार्य की अनुमानित लागत 2822 करोड़ रुपए है. ऐसे में मेरा आपसे निवेदन है कि ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे लाइन को डबिंग कराने की मंजूरी प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक