राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व प्रोटेम्मट स्पीकर एवं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. शर्मा ने कांग्रेस पर भोपाल के रोशनपुरा चौराहा स्थिति कांग्रेस के जवाहर भवन को राहुल गांधी के चहेते को बेचने का आरोप लगाया है. यह आरोप बीजेपी विधायक ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगाया है.

इसे भी पढ़ें : MP में टूटा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, शाम 6 बजे तक लगभग 20 लाख लोगों को लगा टीका, यहां देखिए पूरी रिपोर्ट…

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भोपाल के रोशनपुरा चौराहा स्थित कांग्रेस के जवाहर भवन को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा राहुल गांधी के चहेते बहुत बड़े ग्रुप को बेच दिया गया है. मध्यप्रदेश सरकार से आबंटित लगभग 500 करोड़ कीमत की संपत्ति को बेचने का अधिकार कमलनाथ जी को किसने दिया?” रामेश्वर शर्मा ने इस पूरे मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जांच कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : MP में उपचुनाव से पहले कांग्रेस में उठ रहे बगावती सुर, बैठक में नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की, कारण बताओ नोटिस जारी

रामेश्वर शर्मा के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है. सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भाजपा मानसिक चिकित्सालय जल्द से जल्द खुलवाये, इन जैसे भाजपा नेताओ को उसमें भर्ती कर इनकी जाँच व इलाज करवाये. दिन भर झूठ बोलना, उलज़लुल बोलना, बिना सिर-पैर की बात करना इनकी आदत बन चुका है. यह आरोप पूरी तरह झूठा है. लगता है कि भाजपा नेताओं में घटिया बयान की प्रतिस्पर्धा चल रही है.”

इसे भी पढ़ें : मप्र में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ाया, 13 देसी कट्टे, 3 पिस्टल समेत 1.80 लाख का जिंदा कारतूस बरामद

नरेंद्र सलूजा के इस ट्वीट के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने फिर रिट्वीट करते हुए लिखा, ”हमारे इलाज से पहले आप राहुल गांधी के पागल पन का इलाज कराओ, इलाज हो जाए तो उनसे पूछना श्री शिवम, जुनेजा टायर, तारा श्री ज्वेलर्स, मनोरम ड्रेसेस, आभूषण नीरज क्लॉथ स्टोर, मंगलम इलेक्ट्रॉनिक, राज श्री ज्वेलर्स, सजावट ज्वेलर्स, जोहरी संस, अग्रवाल ज्वेलर्स, अनूप चंद आलोक चंद ज्वेलर्स को राहुल गांधी ने क्यों कमलनाथ जी पर दबाव बनाकर जवाहर भवन इन सभी को बेच दिया. सरकार से आवंटित भवन को बेचने का अधिकार उन्हें किसने दिया ?”

इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा ने कमलनाथ के लिए रखी विशेष पूजा, 51 विद्वान ब्राह्मणों ने किया 1 लाख पुष्पों से शिव पूजन