कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। प्रदेशभर के साथ ग्वालियर (Gwalior) में भी कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. सिंधिया राजपरिवार के युवराज कहे जाने वाले और केंद्रीय मंत्री जयोतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया (Aryaman Scindia Corona positive) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. महान आर्यमन सिंधिया बुखार और खांसी से पीड़ित है. जिसके चलते बीती शाम उनका कोविड-19 टेस्ट करवाया गया. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से देर रात जारी कोविड-19 रिपोर्ट में महान आर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

एहतियात के तौर पर महान आर्यमन सिंधिया को जय विलास पैलेस महल में होम आइसोलेशन में रखा गया है. युवराज महान आर्यमन सिंधिया के साथ ही जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या 15 हो गई है. जनवरी 2023 से लेकर अभी तक 22 मरीज सामने आए है, लेकिन चिंता की बात यह है कि मंगलवार को जहां 7 मरीज सामने आए.

मैं सीएम की रेस में नहीं हूं: दिग्विजय सिंह के सूट सिलवाने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने दी सफाई, राहुल गांधी और केजरीवाल पर बोला हमला

तो वही बुधवार रात कोरोना की दस्तक सिंधिया महल में भी हो गई है. CMHO डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि कोई मरीज गंभीर हालात में नहीं है. फिर भी सभी पॉजिटिव मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार कराई जा रही है. ताकि कोरोना के फैलाव को समय से पहले ही रोका जा सके.

छिंदवाड़ा एसपी ने हाईकोर्ट से मांगी माफी, निलंबन आदेश वापस: वारंट तामील नहीं कराने पर सस्पेंड करने दिए थे आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus