दिल्ली. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य तैयारियां चल रही हैं. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर शनिवार को आएंगे. नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. नए एयरपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार काम कर रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “अयोध्या के विमानतल का लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा होने जा रहा है. ये केवल अयोध्या, उत्तर प्रदेश या देश के लिए महत्वपूर्ण तिथि नहीं है बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए महत्वपूर्ण तिथि है. राम की जन्मभूमि में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो पाए ये हमारी जिज्ञासा थी. प्रधानमंत्री का एक संकल्प था कि अत्याधुनिक हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और सभी आवागमन की सुविधा अयोध्या में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए.

धर्म-कर्मः अयोध्या में पहली बार इंदौर के देपालपुर का लगेगा अन्नक्षेत्र, प्रयागराज के कारीगरों ने बनाया 5 मंजिला यज्ञशाला, 31 कुंडीय महायज्ञ भी होगा

बता दें कि नए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम (maharishi valmiki international airport ayodhya dham) होगा. अभी तक इसका नाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था. अयोध्या यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन के साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण करेंगे.

MP का ये शख्स उल्टा लिखने में है माहिर; उल्टी लिख डाली रामायण और महाभारत, जानें कैसे पाया ऐसा हुनर ?

गौरतलब है कि अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है. अयोध्या एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर और डिजाइन बेहद खास है. एयरपोर्ट को इंजीनियर्स और आर्किटेक्चर ने इस तरह से बनाया है कि ये त्रेता युग में होने का आभास देता है. एयरपोर्ट की पूरी थीम भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरित है. बीते दिन इस एयरपोर्ट का ट्रायल भी पूरा हो गया. जहां पहली बार फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus