Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का दावा कोर्ट में पेश कर दिया है। उन्होंने कहा मेरे चरित्र पर बेवजह कीचड़ उछाला जा रहा है। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मामला संजीवनी सोसायटी से जुड़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केंद्रीय मंत्री मानहानि का दावा पेश किया है।

केंद्रीय मंत्री द्वारा मानहािन का केस दर्ज कराने के इस फैसले का सीएम गहलोत ने स्वागत किया है। इस मामले में तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मामला दर्ज कराना है तो करवा दें।

उन्हेंने आगे कहा कि कम से कम इस बहाने संजीवनी का केस तो आगे बढ़ेगा। अगर मुझपर मामला दर्ज कराने से गरीबों को पैसा मिलता है तो मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। सीएम ने आगे कहा कि जब संजीवनी घोटाले में नाम आ गया है उन्हें कैसे केंद्रीय पद दे सकते हैं। मुझे बड़ा अफसोस है कि ऐसा व्यक्ति केंद्रीय पद पर बैठा हुआ है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें