मुंबई. पहले एक्ट्रेस फिर एक राजनेता बनकर स्मृति ईरानी ने सभी का दिल जीता है. आज का समय है जो बच्चे से लेकर बड़ों तक हर कोई उन्हें जानता है. संसद के कॉरिडोर में पावरफुल राजनेताओं के बीच टीवी इंडस्ट्री से आईं स्मृति आज गर्व और आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं. स्मृति ईरानी का ऑरा बेहद खास और शानदार दिखता है. मौजुदा समय में स्मृति ईरानी मोदी सरकार में मंत्री हैं. 23 मार्च यानी आज स्मृति अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं.

बता दें कि Smriti Irani का एक्ट्रेस से लेकर एक राजनेता तक का सफर काफी सुर्खियों में रहा है. उनका करियर काफी सक्सेसफुल है. टीवी पर स्मृति बहू ‘तुलसी’ है. लेकिन आज ये ऑनस्क्रीन बहू एचआरडी मिनिस्ट्री, टेक्सटाइल मिनिस्ट्री और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रही हैं. पहले और अब की स्मृति ईरानी में पर्सनैलिटी वाइज काफी फर्क नजर आता है. यह पहले से काफी बदल भी गई हैं, लेकिन इनके चाहने वालों की कमी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें – बंदरों से परेशान हो गए थे यात्री, जाने उन्हें डराने के लिए रेलवे ने क्या किया…

एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन Smriti Irani आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आज भी दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी मॉडलिंग और टेलीविजन की दुनिया में भी काम कर चुकी हैं. Smriti Irani का टेलीविजन करियर साल 1998 में मिस इंडिया पेजेंट की फाइनलिस्ट बनने के बाद से शुरू हुआ है.

साल 2000 में Smriti Irani ने टीवी से डेब्यू किया था. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी विरानी’ के उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. आज भी इस दशक के लोग उनके इस किरदार को काफी याद करते हैं. फैंस और ऑडियन्स के बीच अपने ‘तुलसी’ के किरदार से स्मृति ईरानी ने रातों-रात लोगों के दिल में जगह बना लिया था. इस शो के लिए स्मृति ईरानी ने पांच इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स, चार इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स अपने नाम किया था.

इसे भी पढ़ें – लड़कियां कभी किसी को शेयर नहीं करती अपने ये सीक्रेट्स, कुछ बातों को सिर्फ अपने तक रखना चाहती हैं वो …

इसके बाद स्मृति ईरानी ने साल 2001 में पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी के साथ शादी कर लिया. जिसक बाद स्मृति ने पॉलिटिक्स में कदम रखा. साल 2003 में Smriti Irani ने बीजेपी पार्टी ज्वॉइन किया. उस दौरान स्मृति काफी बोल्ड और फायरी रूप में लाइमलाइट में आईं. पॉलिटिकल सर्कल में Smriti Irani काफी न्यू थीं. उस समय स्मृति ईरानी अपने विटिनेस और निर्णय लेने की शक्ति के लिए जानी जाती थीं.

साल 2019 में Smriti Irani ने अमेठी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. स्मृति की यह जीत ऐतिहासिक थी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी Smriti Irani को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. फिलहाल, वो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रही हैं. साल 2021 में स्मृति ईरानी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आ रहा था. इस दौरान स्मृति ईरानी काफी चर्चा में आई थीं.