सरस्वती पूजा को लेकर काेलकाता (Kolkata) के जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज (Jogesh Chandra Chaudhuri College) में हुए विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने चिंता जताई और उन्होंने CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर गंभीर आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री सुकांता का कहना है कि ममता बनर्जी बंगाल (West Bengal) को बांग्लादेश (Bangladesh) बनाना चाहती थी और उसमें भी सफल हो रही हैं क्योंकि यहां पूजा करने की आजादी नहीं है. बंगाल में पुलिस सुरक्षा में पूजा हो रही हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि कोलकाता ही नहीं मालदा, हरिणघाटा जैसी जगहों पर जहां हिंदू आबादी घट गई है. इन जगहों पर सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस की तैनाती करनी पड़ रही है, जैसे बांग्लादेश में होता है. फिर भी हिंदुओं पर वहां पर हमले होते हैं और मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कोलकाता में पुलिस प्रोटेक्शन में सरस्वती पूजा की जा रही है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने सपना देखा था कि वह पश्चिम बंगाल को धीरे-धीरे पश्चिम बांग्लादेश बनाएंगी. जैसे बांग्लादेश में पुलिस और आर्मी की सुरक्षा के बीच दुर्गा पूजा और बाकी पूजा होती हैं. इसके बावजूद भी अटैक हो जाते हैं और मूर्तियां तोड़ी जाती हैं. वैसे ही आज कुछ हद तक कोलकाता में ममता बनर्जी भी सफल हो गईं.’
सुकांता मजुमदार ने आगे कहा, ‘सिर्फ कोलकाता में ही सरस्वती पूजा को लेकर विवाद नहीं हुआ है और भी इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं. मालदा, हरिणघाटा में भी विवाद हुआ है, जहां भी हिंदू आबादी घट गई है. हरिणघाटा में तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रजीडेंट ने लोगों को धमकाया था कि हम सरस्वती पूजा नहीं करने देंगे सके साथ ही मालदा में भी सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस तैनाती करनी पड़ रही है. ये वास्तविक चित्र हैं बंगाल का और पूरे पश्चिम बंगाल को इसके बारे में सोचना चाहिए.’
BIG NEWS : इसरो का 100वां मिशन लक्ष्य से भटका, भारत की महत्वकांक्षी योजना को लगा बड़ा धक्का…
बता दें कि 2 फरवरी को कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा के बीच सरस्वती पूजा आयोजित की गई थी. कॉलेज के छात्रों ने हाईकोर्ट में शिकायत की थी कि उन्हें धमकी मिल रही हैं, जिस पर ने कहा था कि उन्हें धर्म का जश्न मनाने का अधिकार है. जज ने पुलिस को कार्यक्रम के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक