कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित भूमि का आज शनिवार को निरीक्षण किया. जहां केंद्रीय मंत्री तोमर ने कलेक्टर कौशेलेंद्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ किशोर कन्याल समेत एयरपोर्ट अथॉरिटी और आलू अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों से पूरे प्रोजेक्ट प्लान पर बारीकी से चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- देश के गद्दारों का सिर कलम कर डालो
नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि नागरिकों की सुविधा के लिए ग्वालियर से फ्लाइट लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. जिसके चलते एयरपोर्ट विस्तार की आवश्यकता हो रही है, लेकिन प्रस्तावित 110 एकड़ भूमि के मिलने के बाद नए एयरपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें : ममता हुई शर्मसार: बेरहम मां ने तुरंत जन्मे नवजात को जंगल में फेंककर भागी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
बता दें कि ग्वालियर में एयरपोर्ट विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केंद्र की 110 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा चिन्हित की गई है. जिसके बाद आलू अनुसंधान केन्द्र और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा आलू अनुसंधान केंद्र की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. एयरपोर्ट विस्तार के लिए मांगी गई 110 एकड़ जमीन में से 10 एकड़ भूमि का उपयोग एयरपोर्ट मार्ग के लिए किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : MP में देश विरोधी नारे लगने पर BJP विधायक का बयान, कहा- मां का दूध पिया है तो कुछ दिन तालिबान में गुजारे
वहीं केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों की सोनिया गांधी की नेतृत्व में हुई बैठक को लेकर कहा कि मीडिया में आने के लिए कांग्रेस को कुछ न कुछ तो करते रहना चाहिए. कांग्रेस में विपक्ष में नेता बनाने तक की हैसियत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में खाद की किल्लत को स्वीकार्य की है. मंत्री ने कहा कि बाढ़ के चलते ट्रांसपोर्टेशन में देरी हुई, जो जल्द ही हल हो जाएगी. किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेन के रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि पंजाब आंदोलन और दिल्ली आंदोलन दोनों अलग है, आप दोनों को नहीं जोड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक