मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में कुछ इलाके पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. जिसके कारण लोग इस बाढ़ में फंस गए थे. जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.प्रदेश के कुछ इलाके बाढ़ की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर हैं.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुरैना और श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर-चंबल संभाग के लगभग सभी जिलों का हवाई दौरा करेंगे. इस दौरान वे नुकसान का भी जायजा लेंगे.
केंद्रीय मंत्री मुरैना जिले के हालातों को देखते हुए श्योपुर पहुंचेंगे. हेलीपेड पर उड़ान भरने से पहले केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में आई बाढ़ का किसी को कोई अंदाजा नहीं था. यह प्राकृतिक आपदा है, इसे आपदा की तरह की लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना के लिए टास्क फोर्स का गठन, 12 विभाग शामिल
तोमर ने कहा कि मप्र सरकार ने श्योपुर की स्थिति को देखते हुए संभागीय व राज्य स्तर के अधिकारियों को लगाया है. नपा क्षेत्र में तीन से चार-चार सीएमओ लगाए गए हैं. जिन लोगों का नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण होगा और जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ के हलातों से निपटने के लिए बारिश के जल का प्रबंधन की जरूरत बताई और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की नदी जोड़ाे परियोजना के विजन काे आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि