लखनऊ. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री के बेटे को बचाया और अब लखनऊ में वही इतिहास दोहरा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे को कब गिरफ्तार किया जाएगा और उनके घर पर कब बुल्डोजर चलेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि लखनऊ की घटना में सारा तथ्य सामने आ चुका है. इसके बाद भी पुलिस मामले को दबा रही है. उन्होंने मंत्री के बेटे पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के घर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हुई है. यह बड़ा षडयंत्र है. इसका खुलासा होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – महिला सिपाही के साथ दरिंदगी का मामला, स्पेशल DG ने कहा- घायल महिला कॉन्सटेबल की हालत में सुधार

उन्होंने महिला सिपाही के साथ ट्रेन में हुई बर्बरता की निंदा करते हुए कहा कि जब सरकार अपनी सिपाही की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो अन्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेलवे की सुरक्षा के संदर्भ में किए जाने वाले तमाम दावों की हकीकत का पर्दाफाश करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि आखिर इस महिला सिपाही की रेलवे विभाग सुरक्षा क्यों नहीं कर पाई? 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने पीड़िता के भाई से मिलने एवं बातचीत करने पर रोक लगा दी है. उसका मोबाइल बंद करा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पूरी टीम तैयार हो जाएगी. जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जाएगा और भाजपा को 2024 में सत्ता से बेदखल किया जाएगा. सीटों के समझौते के सवाल पर कहा कि पार्टी हर सीट पर तैयारी कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक