रायपुर- केंद्र सरकार में मंत्री रेणुका सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर अंबिकापुर को रायपुर, बिलासपुर के अलावा वाराणसी और पटना से जोड़े जाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि सरगुजा कनेक्टिविटी के लिहाज से वंचित क्षेत्र हैं, ऐसे समय में एक यातायात के नए साधन की उपलब्धता से संपूर्ण सरगुजा संभाग की बहुप्रतिक्षित मांग पूर्ण किया जाना आवश्यक है.

बता दें कि उड़ान 4.1 योजना के तहत केंद्र ने देशभर में 196 हवाई मार्गों के लिए टेंडर जारी किया है. इसमें छत्तीसगढ़ से रायपुर- अंबिकापुर तथा बिलासपुर-अंबिकापुर वायु सेवा शुरू किए जाने को लेकर भी टेंडर जारी किया गया है. रेणुका सिंह ने हरदीप पुरी को बिलासपुर से जबलपुर, प्रयागराज, नई दिल्ली के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध कराए जाने पर आभार जताते हुए कहा कि सरगुजा से भी हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग लोग समय-समय पर करते रहे हैं. यह हर्ष की बात है कि उड़ान 4.1 योजना के तहत रायपुर-अंबिकापुर तथा बिलासपुर- अंबिकापुर वायु सेवा शुरू करने टेंडर जारी किया गया है.
पढ़िए पूरी चिट्ठी-