मेलबर्न। वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धि वाला राजनेता बनाया है. बड़ी बात तो ये है कि उसे 2020 में न्यूजीलैंड में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार बनाने की भी तैयारी है. अगर ऐसा होता है, तो किसी रोबोट के चुनाव लड़ने का ये पहला मामला होगा.
ये रोबोट आवास, शिक्षा और आव्रजन संबंधी नीतियों जैसे स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे सकता है. वहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले इस रोबोट का नाम सैम SAM रखा गया है.
सैम को न्यूजीलैंड के बिजनेसमैन निक गेरिट्सन ने बनाया है. गेरिट्सन ने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई पूर्वाग्रह हैं’. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और समानता जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनका हल दुनिया के तमाम देश नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोबोट सैम अभी फेसबुक मैसेंजर पर लोगों को प्रतिक्रिया देना सीख रहा है.
गेरिट्सन का मानना है कि सैम 2020 तक चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. उनका कहना है कि प्रौद्योगिकी संबंधी समाधानों में मानवीय पूर्वाग्रह असर नहीं डालते हैं. इस बहरहाल रोबोट सैम को वैज्ञानिकों ने ‘वर्चुअल पॉलिटिशियन’ नाम दिया है.