सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के बेरोजगारों ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया है. बीएड-डीएड के अभ्यरथियों ने अपनी मांगों को लेकर हवन और मुंडन करवा कर प्रदर्शन किया है.

संगठन का कहना है कि पिछले विधानसभा में कहा गया था कि 33, हज़ार शिक्षक भर्ती करेंगे लेकिन अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे लगभग 70 हज़ार साथी नौकरी के लिए निर्धारित उम्र पार कर चुके हैं वो आजीवन अपात्र हो गए हैं. अगर जल्द नौकरी नहीं निकाली गई तो लगभग एक लाख से ज्यादा साथी जो एज बॉर्डर (आयु सीमा) पर हैं, वह भी कुछ दिनों में उम्र पार कर जाएंगे.

प्रदर्शनकारियों ने बताया क प्रदेश में 75,000 शिक्षकों का पद खाली हैं. 5000 से ज़्यादा स्कूली शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं. सैकड़ों स्कूलों में शिक्षक ही नहीं हैं. ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर हमने डीएड बीएड किए, UG PG किए गए तो क्या हमने पाप किया है ? सरकार के सद्बुद्धि के लिए हमने हवन किया है और दुखी होने के कारण मुंडन कराया है