दिल्ली. क्राइम के क्षेत्र में भी जॉब है यह बात शायद आज से पहले किसी को नहीं मालूम थी. लेकिन इन दिनों पटना में एक बाइकर्स गैंग ने फेसबुक पर जॉब का ऑफर निकाला है. यह ऑफर कार व बाइक चोरी, हत्या व अपहरण करने वालों की तलाश के निकाला गया है. राइडर्स ऑफ पटना नाइट किंग नामक बाइकर्स गैंग के एक सदस्य ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर खुला ऑफर देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर गैंग ज्वाइन करने वालों को सपोर्ट करने का भी आश्वासन दिया गया है. यह पोस्ट अंशु नामक युवक ने लिखा है. युवाओं से उनके बारे में इनबॉक्स में पूरी जानकारी भी मांगी गई है. बाइकर्स गैंग द्वारा डाले गये इस पोस्ट को कई युवाओं द्वारा लाइक भी किया गया है.

पुलिस भी इस तरह के जॉब ऑफर की जानकारी के बाद हरकत में आ गई है और पता लगाने का प्रयास जारी है की आखिर यह गैर-कानूनी जॉब का ऑफर किसने सोशल मीडिया पर जारी किया है. कौन सा गैंग है जो इस तरह की अपराधिक जॉब के क्षेत्र में दस्तक दे रहा है और पुलिस को चुनौती दे रहा है.