दिल्ली. नाम को लेकर लोगों में गजब की दीवानगी होती है. ऐसे ही एक शख्स ने अपने बेटे का नाम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नाम पर रख दिया.
अगर कहा जाय कि किसी का नाम मध्य प्रदेश सिंह होगा तो सुनकर ताज्जुब लगेगा लेकिन मध्य प्रदेश में एक शख्स का नाम मध्य प्रदेश सिंह है. इतना ही नहीं उसने अपने तीन साल के बेटे का नाम भोपाल सिंह रखा है. जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.
राज्य के धार जिले की मनावर तहसील के गांव भमोरी में रहने वाले मध्य प्रदेश सिंह एक कालेज में भूगोल पढ़ाते हैं. मध्यप्रदेश सिंह को अपने इस नाम पर गर्व है. मध्यप्रदेश सिंह ने अपने बेटे का नाम भोपाल सिंह रखा है जो कि अभी मात्र 3 महीने का है.