बैतूल। त्यौहारी सीजन पर बाजार में  सैकड़ों त्यौहारी ऑफर देखने को मिलते हैं. फिलहाल सीजन भी त्यौहारी है और ग्राहकों पर ऑफर  की बरसात भी शुरू हो गई है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ऑफर और उसे देने वाले शख्स से रूबरू कराएंगे. जिसने आग बरसाते पेट्रोल पर ऑफर देकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है. यहां एक पेट्रोल पंप संचालक ने परिवार में जन्मी बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दस प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल देने का ऑफर शुरू किया है. जो अगले दो दिन चलेगा.

दरअसल, बैतूल के राजेन्द्र सैनानी की मूकबधिर भतीजी शिखा पोरवाल ने पिछले 9 अक्टूबर को सुंदर कन्या को जन्म दिया है. घर में सबसे लाडली शिखा झाबुआ में आनंदीलाल पोरवाल को ब्याही है. जो भोपाल में साइन लेंग्वेज के टीचर है. शिखा बेटी के घर बेटी ने जन्म लिया तो ननिहाल सैनानी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मां दुर्गा के पर्व नवरात्रि पर घर मे आई इस लाडली लक्ष्मी के जन्म से उत्साहित सैनानी परिवार ने अपनी खुशियों का इजहार कुछ अलग अंदाज में किया. उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर यह अनोखा ऑफर दे दिया.

बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए सैनानी परिवार ने अपने पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को अपनी खुशी में शामिल करने के लिए 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को एस्ट्रा पेट्रोल देना शुरू किया है. अब 100 रुपए के पेट्रोल खरीदने पर 105 रुपए का पेट्रोल दिया जाएगा. इसके अलावा 100 रुपए से ज्यादा और पांच सौ रुपए तक 10 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल दिया जाएगा. सेनानी परिवार के पेट्रोल पंप पर जो ग्राहक पेट्रोल खरीद रहे हैं वह भी खुश हैं. पेट्रोल डलवाने के बाद ग्राहक सैनानी परिवार को पुत्री रत्न प्राप्ति की बधाई भी दे रहे हैं.

पम्प संचालक राजेन्द्र सैनानी के मुताबिक हम बेटों के पैदा होने पर बहुत खुशियां मनाते हैं, लेकिन मेरे यहां भतीजी को पुत्री प्राप्त हुई है. इसी को लेकर हमने ग्राहकों से खुशी शेयर की है और 3 दिनों के लिए प्रतिदिन कुछ घंटों के लिए जो ग्राहक पेट्रोल खरीदेंगे उन्हें एकस्ट्रा पेट्रोल दिया जाएगा. राजेन्द्र के भतीजे दीपक बताते हैं कि इस ऑफर के तहत अगर ग्राहक 100 रुपए का पेट्रोल भरवाता है तो उसे 105 रुपए का और इससे ज्यादा 500 रुपए तक के पेट्रोल भरवाने पर प्रति सैकड़ा दस प्रतिशत अधिक पेट्रोल दिया जा रहा है. इधर पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहक भी इस ऑफर और इसके पीछे बेटी की खुशियों में शामिल होने की मंशा को सराह रहे हैं.