कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का सख्त और कड़ा अंदाज देखने को मिला है। मंत्री तोमर सोमवार को अचानक ग्वालियर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों में औचक निरीक्षण किया और हितग्राहियों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई, जिस पर मंत्री ने उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई।]

8 पटवारियों के निलंबन का मामला: पटवारी संघ किया विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट में मौजूद आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने एक बुजुर्ग किसान को जमीन पर बैठे देखा, जिसके बाद वे स्वयं किसान के पास जाकर बैठ गए और उसकी समस्या को समझा। बुजुर्ग किसान ने बताया कि वह अपने खेत के दस्तावेज़ के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहा है। मंत्री तोमर ने किसान को तुरंत तहसील कार्यालय ले जाकर मौके पर ही नकल दस्तावेज़ दिलवाए।

खाद्य आपूर्ति विभाग की लापरवाही पर फटकार


नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षण के दौरान मंत्री तोमर को जानकारी मिली कि कई लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल ही इस समस्या को राज्य के पीएस के संज्ञान में लाया। मंत्री के सख्त तेवरों को देखते हुए विभाग ने तुरंत बंद पड़ी राशन की POS मशीन को ठीक कराया और हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराया।

13 दिन में तीसरी ठगी: नकली नोट दिखाकर महिला से ठगे सोने के गहने, जांच में जुटी पुलिस

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न अभियानों के माध्यम से हितग्राहियों की मदद कर रही है, और इसी उद्देश्य से निरीक्षण के दौरान सामने आई खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी कराया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m