आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन खत्म हो गया है। इसके बाद वे प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इस दौरान उम्मीदवारों का अलग रंग देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है श्योपुर से जहां अक्सर अपने बयानों और कारनामों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल विधानसभा चुनाव में अनोखे अंदाज से अपना प्रचार कर रहे हैं। 

MP सरकार के कर्ज लेने पर EC में शिकायत: आचार संहिता के बाद लिए 3 हजार करोड़, शिकायतकर्ता बोले- वोटरों को लुभाने लिया लोन

मंगलवार को वह राजस्थान से सटे हुए गांवों में जनसंपर्क के लिए ऊंट पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे, उन्हें इस अंदाज में देखकर गांव के लोग खुश हो उठे। अब ऊंट पर सवार होकर वोट मांग रहे कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने परिवार के साथ की मारपीट: महिला और पुरुष को बनाया बंधक, 10 लाख फिरौती की मांग  

मामला जिले की श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के कछार सहित आसपास के गांव का है, जहां रेगिस्तान के जहाज यानी ऊंट पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल नए लोगों से वोट मांगे, इस दौरान ग्रामीण और उनके समर्थक ऊंट के पीछे-पीछे दौड़कर नारेबाजी करने लगे, उनका यह खास अंदाज लोगों को खूब रास आया, अब ऊंट पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।