दिल्ली. प्याज ने इस बार लोगों के बुरी तरह से आंसू निकाल दिये. प्याज की कीमतों ने कहीं कहीं तो दोहरा शतक लगा दिया. अब लोग इसकी बढ़ती कीमतों का विरोध करने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साकेत नगर मोहल्ले में एक शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. इस शादी में वर वधू ने एक दूसरे के गले में प्याज और लहसुन की माला डाली. शादी में वर वधू को लोगों ने गिफ्ट में प्याज और लहसुन दिया.
लोगों का कहना है कि उन्होंने प्याज की कीमतों का विरोध करने के लिए ऐसा किया है. बनारस में कुछ रेस्टोरेंट मालिकों ने नोटिस बोर्ड लगा दिया है कि वे अब प्याज की जगह खाने वालों को मूली परोसेंगे. फिलहाल इस शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है.