लुधियाना. संयुक्त किसान मोर्चा राजनीतिक ने भविष्य में चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को हुई मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता हरमिंजर सिंह लक्खोवाल ने बताया कि मीटिंग में यह फैसला भी किया गया है कि पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले का पालन करते हुए किसान संगठनों के सदस्य ट्रेनों व बसों द्वारा दिल्ली जाएंगे. जहां 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी मीटिंग की जाएगी और किसान आंदोलन की भावी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हम नहीं चाहते कि इस आंदोलन के दौरान पिछले आंदोलन के समय हुई लाल किला की घटना जैसी कोई घटना होती.

लक्खोवाल ने बताया कि यदि एक जुट होकर आंदोलन किया जाता तो इसका रूप अलग होता. किसान नेता ने कहा कि पंधेर गुट के साथ तालमेल करने के लिए एक 6 सदस्सीय कमेटी का गठन किया गया है.